Wednesday 17 May 2017

#2582
रेवाड़ी की छात्राओं की भूख हड़ताल पर शर्म आनी चाहिए हरियाणा सरकार को। स्कूल क्रमोन्नत करने में विलम्ब क्यों हुआ?
====================
हालांकि 17 मई को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रेवाड़ी के गांव गोठड़ा टप्पा के सरकारी स्कूल को 12वीं तक क्रमोन्नत करने के आदेश जारी कर दिए हैं। इस स्कूल की क्रमोन्नती की मांग को लेकर 80 छात्राएं पिछले एक सप्ताह से धरने पर बैठी थीं, इनमें से 13 छात्राएं आमरण अनशन कर रही थी। अनशन के दौरान ही कई छात्राओं की तबीयत खराब हो गई, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। अपने स्कूल को क्रमोन्नत करने के लिए बेटियों को तब आमरण अनशन करना पड़ रहा है, जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ का अभियान देश भर में चला रहे हैं। सरकार बालिकाओं की शिक्षा पर करोड़ों रुपया खर्च कर रही है। बालिकाओं को स्कूल तक लाने के लिए अनेक आकर्षक योजनाएं भी चला रखी हैं। रेवाड़ी के गांव की छात्राओं की यह भी पीड़ा थी कि उन्हें 11वीं और 12वीं कक्षा की पढ़ाई के लिए 3 किलोमीटर दूर दूसरे गांव में जाना होता है। रास्ते में मनचले लड़के कभी साइकिल गिरा देते हैं तो कभी चुन्नी खींच लेते हैं। अश्लील संवाद तो सामान्य है। घर वालों से जब शिकायत की जाती है तो वे पढ़ाई बंद करने का फरमान जारी कर देते हैं। छात्राएं और अभिभावक पिछले लम्बे अरसे से स्कूल को 12वीं तक करने की मांग कर रहे थे। लेकिन जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो छात्राओं ने ही मोर्चा संभाला और भूख हड़ताल पर बैठ गई। इसे हरियाणा सरकार का निकम्मापन ही कहा जाएगा कि हमारी बेटियों को एक हफ्ते तक अनशन करना पड़ा। हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा अब कहते हैं कि छात्राओं की आड़ में राजनीति हो रही है। यह बेवकूफी वाला कथन है। सरकार पहले ही स्कूल को क्रमोन्नत कर देती तो विरोधियों को राजनीति करने का मौका ही नहीं मिलता। अब सरकार ने अपनी इमेज भी खराब करवाई और स्कूल को क्रमोन्नत भी करना पड़ा। उम्मीद है कि बेटियों के इस आंदोलन से हरियाणा की सरकार सबक लेगी। सरकार को यह समझना चाहिए कि हरियाणा में पहले ही लड़कों के मुकाबले लड़कियां कम है। 
(एस.पी.मित्तल) (17-05-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

No comments:

Post a Comment