Saturday 20 May 2017

#2595
भदेल अब बालिकाओं के लिए भी कौशल विकास शिविर लगाएंगी। प्रेस कान्फ्रेंस में भाजपा के शहर अध्यक्ष यादव भी आए।
==================
अजमेर दक्षिण क्षेत्र की भाजपा विधायक और प्रदेश की महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती अनिता भदेल बालिकाओं के लिए एक कौशल विकास शिविर आयोजित कर रही हैं। 20 मई को एक प्रेस कान्फ्रेन्स में श्रीमती भदेल ने कहा कि उन्होंने हाल ही में पंडित दीनदयाल जन्म शताब्दी क्रिकेट प्रतियोगिता का जो आयोजन करवाया था, उससे क्षेत्र के लड़कों में उत्साह का संचार हुआ है। अब लड़कियों को आगे बढ़ाने की दृष्टि से कौशल विकास शिविर आयोजित किया जा रहा है। श्रीमती भदेल ने स्पष्ट किया कि इस शिविर के विभिन्न कोर्सेंज में शहर भर की बालिकाएं भाग लें सकेंगी। यह शिविर भी पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के दौरान आयोजित किया जा रहा है। यह शिविर तारागढ़ रोड स्थित संचालित ऑल सेंट गल्र्स स्कूल में लगेगा। शिविर 22 जून से 20 जून तक प्रात: 9 से सायं 5 बजे तक चलेगा। इस शिविर में फैशन डिजाईनिंग, कढ़ाई, आरी-तारी एवं गोटा, फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी, ब्यूटी पार्लर, ज्वैलरी मैकिंग, बेकरी, पर्स एवं शू मैकिंग, नृत्य, मेहन्दी, प्ले आर्ट व पेंटिंग, सॉफ्ट टॉयज मेकिंग तथा मसाला प्रशिक्षण एवं खाद्य निर्माण की जानकारी विशेषज्ञों द्वारा दी जाएगी। शिविर के लिए सोहन शर्मा (9213940595) मुकेश खिंची (7976042433), सीमा गोस्वामी (9460591602), मंजू शर्मा (7870601677), सरोज भाटी (9261770293) से जानकारी ली जा सकती है। श्रीमती भदेल ने उम्मीद जताई कि इस बहुउद्देशीय शिविर में करीब एक हजार बालिकाएं भाग लेंगी। इन सभी बालिकाओं के भोजन आदि के इंतजाम शिविर स्थल पर ही होंगे। किसी भी बालिका से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। शिविर का प्रभारी पूर्व विधायक हरीश झामनानी और सह-प्रभारी उप महापौर संपत सांखला को बनाया गया है। 
हवाई यात्रा भी :
श्रीमती भदेल ने बताया कि विभिन्न कोर्सों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को हवाई यात्रा भी करवाई जाएगी। 
यादव भी आए :
प्रेस कान्फ्रेन्स में भाजपा के शहर जिलाध्यक्ष अरविंद यादव भी उपस्थित थे। यादव ने भी बालिका कौशल विकास शिविर की प्रशंसा की और उम्मीद जताई कि इससे बालिकाओं के व्यक्तित्व का विकास होगा। 
(एस.पी.मित्तल) (20-05-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

No comments:

Post a Comment