Thursday 25 May 2017

#2612
हवा में उडऩे वाले नेता अब देवेन्द्र फडऩवीस के क्रेश हुए हेलीकाप्टर से सबक लें।
=================
25 मई को महाराष्ट्र के सीएम देवेन्द्र फडऩवीस जब लातूर में हेलीकाप्टर से उड़ान भर रहे थे कि तभी उनका हेलीकाप्टर बिजली के तारों में उलझ गया और कुछ ही क्षणों में जमीन पर आ गिरा। इसे ईश्वर की कृपा ही कहा जाएगा कि सीएम फडऩवीस और उनकी टीम के सभी सदस्य सकुशल बच गए। यदि ईश्वर की कृपा फडऩवीस पर नहीं होती तो क्रेश हुए हेलीकाप्टर से बचना मुश्किल था। यह माना कि मुख्यमंत्रियों और केन्द्रीय मंत्रियों को कामकाज के लिए हेलीकाप्टर या हवाई जहाज की जरूरत होती है, लेकिन हमने यह भी देखा है कि कुछ नेता हवा में ज्यादा ही उड़ते हैं। कई बार तो सरकारी छोटे-छोटे कार्य अथवा अपने निजी कार्य के लिए बेवजह सरकारी हेलीकाप्टर का उपयोग करते हैं। कई बार तो यह भी देखा गया है कि सड़क का सफर ज्यादा आसान होने पर भी हवा में उड़ा जाता है। नेताओं ने हेलीकाप्टर के इस्तेमाल को अपने स्टेटस सिंबल से जोड़ लिया है। उन्हें कार अथवा ट्रेन से सफर करने में शर्म महसूस होती है। ऐसे नेताओं को 25 मई की घटना से सबक लेना चाहिए। सफर के जानकारों का मानना है कि सड़क और रेल के सफर के मुकाबले में हवाई यात्रा ज्यादा जोखिमपूर्ण होती है। जब कभी हवाई यात्रा में दुर्घटना होती है तो नेताओं का बचना मुश्किल होता है। देवेन्द्र फडऩवीस जैसे नेता बहुत कम होंगे जो हेलीकाप्टर के क्रेश होने के बाद भी बच गए। 
(एस.पी.मित्तल) (25-05-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

No comments:

Post a Comment