Friday 26 May 2017

#2617
नेशनल हेराल्ड का प्रोग्राम राष्ट्रपति भवन में होना कितना उचित। 
===================
माना तो यही जाता है कि राष्ट्रपति का पद संवैधानिक होता है और राष्ट्रपति किसी भी विवाद से दूर रहते हैं। ऐसी परंपराओं और मान्यताओं के बीच ही 30 मई को राष्ट्रपति भवन में विवादित संस्था नेशनल हेराल्ड का एक प्रोग्राम होने जा रहा है। तय कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी हेराल्ड अखबार के विशेष संस्करण का विमोचन करेंगे। अब चूंकि यह कार्यक्रम तय हो चुका है इसलिए राष्ट्रपति समारोह में उपस्थित रहेंगे ही। सब जानते हैं कि कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके पुत्र राहुल गांधी के मालिकाना वाले नेशनल हेराल्ड का मामला न्यायालय में विचाराधीन है। नेशनल हेराल्ड की सम्पत्ति को लेकर जो गड़बड़ी हुई, उसमें सोनिया गांधी और राहुल गांधी दोनों को आरोपी माना गया है। दोनों ही न्यायालय से जमानत पर हैं। यह माना कि राष्ट्रपति बनने से पहले प्रणब मुखर्जी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता थे। सोनिया गांधी के भरोसेमंद होने की वजह से ही यूपीए का उम्मीदवार मुखर्जी को बनाया गया। इसमें कोई दोराय नहीं कि मुखर्जी ने राष्ट्रपति पद का निवर्हन बहुत जिम्मेदारी के साथ किया है। अब मुखर्जी जुलाई में पांच वर्ष का कार्यकाल पूरा कर रहे हैं। राष्ट्रपति भवन छोडऩे से पहले ही मुखर्जी ने स्पष्ट कर दिया है कि वे दुबारा से उम्मीदवार नहीं होंगे। ऐसे में यह माना जा सकता है कि मुखर्जी कांग्रेस के किसी दबाव में नहीं है। साथ ही यह भी उम्मीद की जानी चाहिए कि प्रणब मुखर्जी जाते-जाते ऐसा कोई काम नहीं करेंगे जिससे राष्ट्रपति भवन में गलत परंपरा शुरू होती हो। 
एस.पी.मित्तल) (26-05-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

No comments:

Post a Comment