Sunday 28 May 2017

#2624
आखिर भाजपाई कैसे करेंगे विस्तारक का काम? आग उगलते जून माह में 15 दिन गुजारने होंगे वोट के बूथ पर। 
=======================
28 मई को अजमेर के जवाहर रंगमंच के वातानुकूलित सभागार में शहर भाजपा के विस्तारकों का एक प्रशिक्षण शिविर हुआ। इस शिविर में जो भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित हुए, उन्हें ही विस्तारक माना गया। प्रशिक्षण के प्रभारी बीरमदेव सिंह, संगठन के प्रभारी महेश शर्मा, मंत्री वासुदेव देवनानी, अनिता भदेल, एडीए के अध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा, मेयर धर्मेन्द्र गहलोत, शहर अध्यक्ष अरविन्द यादव आदि ने अलग-अलग सत्रों में बताया कि वोट के बूथ पर जाकर क्या-क्या काम करने हैं। सवाल प्रशिक्षाण लेने का नहीं है। सवाल विस्तारक के तौर पर बूथ पर काम करने का है। वातानुकूलित सभागार में जिन भाजपा कार्यकर्ताओं ने विस्तारक बनकर प्रशिक्षण लिया, उनमें से अधिकांश ए.सी. कारों की सुविधा भोगने वाले हैं। कोई मण्डल स्तर पर पदाधिकारी है तो कोई वार्ड पार्षद। कोई कार्यकर्ता सरकारी कमेटी में है तो कोई सरकारी विभागों में अनुबंध के आधार पर सप्लाई आदि का काम करता हैं। पार्टी ने जो रणनीति बनाई है, उसके मुताबिक जून माह में इन विस्तारकों को निर्धारित बूथ पर 15 दिन गुजारने होंगे। बूथ के प्रत्येक मतदाता की स्थिति का आंकलन करना होगा। ऐसा नहीं कि इन विस्तारकों को अपने घर के निकट के बूथ पर ही लगाया काम करना होगा। पार्टी अजमेर शहर के विस्तारकों को दूसरी विधानसभा क्षेत्र में नियुक्त करेगी। यानि इन विस्तारकों को 7-7 दिन की अवधि में अपने घरों से बाहर रहना पड़ेगा। सवाल उठता है कि भाजपा के जो कार्यकर्ता पिछले तीन साल से सत्ता का सुख भोग रहे हैं, क्या वह आग उगलते जून माह में 15 दिनों तक दूरदराज के बूथ पर काम कर सकते हैं? भले ही कार्यकर्ताओं ने विस्तारक का प्रशिक्षण ले लिया हो, लेकिन विस्तारक की भूमिका निभाना कठिन काम है। असल में राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अगले वर्ष नवम्बर में होने वाले विधानसभा चुनाव में 200 में से 180 सीट जीतने का लक्ष्य रखा है। इसलिए कार्यकर्ताओं को विस्तारक की भूमिका दी गई है। देखना है कि इस भूमिका को कार्यकर्ता किस प्रकार निभाते हैं। अजमेर शहर में 400 कार्यकर्ताओं ने विस्तारक के लिए अपना पंजीयन कराया है। 
एस.पी.मित्तल) (28-05-17)
नोट:मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

No comments:

Post a Comment