Sunday 28 May 2017

#2624
महाराणा प्रताप की जयंती मना कर अजमेर के कांग्रेसियों ने की एक अच्छी पहल। 
=======================
28 मई को अजमेर के कांग्रेसियों ने भी महाराणा प्रताप की जयंती मनाई। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय जैन के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेसी ने पुष्कर घाटी स्थित स्मारक पर लगी महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर एकत्रित हुए। कांग्रेसियों ने प्रतिमा पर माला पहनाने के बाद महाराणा प्रताप के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। कांग्रेसियों ने माना कि प्रताप ने मुगल बादशाह अकबर की अधीनता स्वीकार नहीं कर राजस्थान के गौरव को बढ़ाया। आम तौर पर महाराणा प्रताप की जयंती को भाजपा के कार्यकर्ता ही मनाते रहे। इस बार भी अजमेर विकास प्राधिकरण ने तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया है। कांग्रेसियों ने जिस स्मारक पर प्रताप जयंती मनाई, उसकी नींव भाजपा के पिछले शासन में नगर सुधार न्यास के तब के अध्यक्ष धर्मेश जैन ने रखी थी। लेकिन कांग्रेस के पांच वर्ष के शासन में स्मारक के अधूरे कार्य को पूरा करने और प्रतिमा को लगाने में कोई रूचि नहीं दिखाई गई। अब जब वसुंधरा राजे के नेतृत्व में दोबारा से भाजपा की सरकार बनी और शिवशंकर हेड़ा को अजमेर विकास प्राधिकरण का अध्यक्ष बनाया गया तो स्मारक का अधूरा कार्य पूरा हो गया। भले ही कांग्रेस ने स्मारक को बनाने में कोई रूचि नहीं दिखाई हो, लेकिन अजमेर के कांग्रेसियों ने इस बार यह जता दिया कि महाराणा प्रताप को कांग्रेस भी मानती है। इसमें कोई दो राय नहीं कि अजमेर के कांग्रेसियों ने जयंती बना कर एक अच्छी पहल की है। 
(एस.पी.मित्तल) (28-05-17)
नोट:मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

No comments:

Post a Comment