Friday 9 June 2017

#2664
राजस्थान में अब डार्क जोन में भी मिलेंगे कृषि कनेक्शन। पश्चिमी क्षेत्र में सरस्वती नदी का पानी भी मिलेगा। 
=====================
केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री डॉ. संजीव कुमार बालियान ने कहा कि राजस्थान के डार्क जोन में भी अब कृषि कनेक्शन दिए जाएंगे। इसको लेकर शीघ्र ही एक नोटिफिकेशन राज्य सरकार को भेजा जाएगा। 8 जून को दिल्ली में राजस्थान किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक कैलाश चौधरी ने डॉ. बालियान से मुलाकात की। इस मुलाकात में प्रदेश के डार्क जोन में बिजली कनेक्शन नहीं मिलने से किसान को होने वाली परेशानी की ओर ध्यान आकर्षित किया गया। चौधरी का कहना रहा कि प्रदेश के जिन क्षेत्रों में भूमिगत जल स्तर बहुत नीचे है, उन्हें डार्क जोन घोषित कर कृषि के लिए बिजली कनेक्शन देने पर रोक लगा रखी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए डॉ. बालियान ने कहा कि अब जल्द ही डार्क जोन में भी कृषि कनेक्शन मिलना शुरू हो जाएंगे। इसके साथ ही डॉ. बालियान ने बाड़मेर की धरती में समाई सरस्वती नदी के पानी को भी निकालने के निर्देंश विभाग के अधिकारी को दिए। बाड़मेर से ही विधायक कैलाश चौधरी ने कहा कि यदि सरस्वती नदी का पानी किसी तकनीक से जमीन पर लाया जाए तो पूरे पश्चिमी क्षेत्र की काया पलट हो सकती है। डॉ. बालियान ने कहा कि शीघ्र ही केन्द्र की एक टीम बाड़मेर का दौरा कर सरस्वती नदी के पानी का पता लगाएगी। इस मुलाकात के संबंध में और अधिक जानकारी मोबाइल नंबर 9414108663 पर विधायक चौधरी से ली जा सकती है। 
(एस.पी.मित्तल) (09-06-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

No comments:

Post a Comment