Friday 9 June 2017

#2665
किसान की आय दोगुनी न हो तो 2022 में भाजपा को ठोकर कार कर भगा देना। राजनाथ सिंह ने मोदी सरकार को बताया किसानों की हमदर्द। 
=====================
9 जून को केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने राजस्थान के दूदू कस्बे में आयोजित मोदी फेस्ट के समारोह में भाग लिया। मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में किसानों के आंदोलन को मद्देनजर रखते हुए राजनाथ सिंह ने पूरा भाषण किसानों पर ही दिया। मोदी सरकार को किसानों की हमदर्द बताते हुए सिंह ने कहा कि वर्ष 2022 तक किसान की आय दोगुना न हो तो भाजपा को ठोकर मारकर भगा देना। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने किसान की आय दोगुना करने का जो संकल्प लिया है, उसी के अन्तर्गत कृषि विकास के लिए अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। मुझे नहीं पता कि राजस्थान में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना शुरू की गई है या नहीं, लेकिन यदि यह योजना शुरू कर दी गई है तो फिर किसान के सामने कोई समस्या है ही नहीं। जो किसान इस योजना में फसल का बीमा करवाएगा, उसे फसल खराब होने पर लागत की पूरी भरपाई की जाएगी। जबकि प्रीमियम के तौर पर लागत की मात्र डेढ़ फीसदी राशि देनी होगी। उन्होंने कहा कि किसानों को हर बार अपनी फसल का बीमा करा लेना चाहिए। इसी प्रकार अच्छी पैदावार के लिए सोयल हैल्थ कार्ड की योजना भी श्ुारू की गई है। इससे मिट्टी की जांच कर किसान को यह बताया जाता है कि फसल के लिए कितनी खाद और बीज की जरूरत है। यूरिया भी अब मांग के अनुरूप किसानों को मिल रहा है। किसानों की भलाई के लिए जो कुछ भी किया जा सकता है, वह सरकार कर रही है। ई-कृषि उपज मण्डी योजना को भी किसानों के हित में ही लागू किया गया है। लेकिन राजनीतिक कारणों से किसानों को भड़काया जा रहा हैं। समारोह के बाद राजनाथ सिंह और भाजपा के अन्य नेताओं ने दूदू के गाडिया लुहार लक्ष्मण सिंह के घर पर पत्तल-दोने में भोजन भी किया। यहां भी यह दर्शाने की कोशिश की गई कि सरकार गरीब के साथ हैं। 
एस.पी.मित्तल) (09-06-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

No comments:

Post a Comment