Wednesday 14 June 2017

#2684
योग शिविरों में मुसलमानों ने भी दिखाई रूचि। अजमेर उत्तर क्षेत्र के 28 वार्डों में शिविर शुरू। 
=====================
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष में अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के 28 वार्डों में 14 जून से नि:शुल्क योग शिविर शुरू हो गए। क्षेत्र के भाजपा विधायक और प्रदेश के स्कूली शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी की पहल पर हो रहे इस दस दिवसीय शिविरों में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी रूचि दिखाई है। शिविरों के सह संयोजक सुभाष काबरा ने बताया कि अजयसर गांव में चीता समुदाय के लोगों ने भी शिविरों में उत्साह के साथ भाग लिया। दूसरे सह संयोजक सोमरत्न आर्य के अनुसार शिविरों के प्रति लोगों में आकर्षण देखा गया है। पुरूषों के मुकाबले महिलाओं की उपस्थिति अधिक है। इससे प्रतीत होता है कि स्वास्थ्य के प्रति महिलाओं में जागरूकता ज्यादा है। संयोजक मेयर धर्मेन्द्र गहलोत ने बताया कि 28 वार्डों को सभी 30 शिविरों में योग के कार्यक्रम शुरू हो गए हैं। आयोजन समिति की ओर से ही अंकुरित दाने और अन्य खाद्य सामग्री दी जा रही है। गहलोत ने बताया कि पहले दिन मित्तल अस्पताल की ओर से सभी शिविरों में बी.पी., डायबिटिज आदि की जांच नि:शुल्क की गई। ऐसी ही जांच शिविर के अंतिम दिन भी होगी। 
(एस.पी.मित्तल) (14-06-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

No comments:

Post a Comment