Wednesday 14 June 2017

#2685
अजमेर पुलिस लाईन में चोरी होने का मतलब चील के घोंसले से मांस निकालना है। 
=======================
जिन महाचोरों ने 12 और 13 जून की रात को अजमेर की पुलिस लाईन में चोरी की वारदात को अंजाम दिया, उन्हें हिम्मत और दिलेरी का प्रमाण पत्र मिलना ही चाहिए। जब कोई ऐसा दुर्लभ काम होता है तो यही कहा जाता है कि हम चील के घोंसले से मांस निकाल लाए हैं। सब जानते हैं कि हकीकत में चील के घोंसले से मांस निकालना ही कहा जा सकता। अजमेर पुलिस के लिए इससे शर्मनाक बात नहीं हो सकती कि पुलिस लाईन से ही चोरी हो गई। इस वारदात से अंदाज लगाया जा सता है कि अजमेर में आम लोगों की स्थिति कैसी होगी। पुलिस लाईन कोई साधारण स्थान नहीं होता। 24 घंटे सशस्त्र जवान तैनात होते हैं। बड़े-बड़े अधिकारियों का आना-जाना लगा रहता है। अजमेर की पुलिस लाईन में तो अधिकारियों का गेस्ट हाऊस भी बना हुआ है। इतना ही नहीं रिजर्व पुलिस के सैंकड़ों जवान लाईन में ही रहते हैं। इतनी कड़ी सुरक्षा के बाद भी ट्रैफिक पुलिस के कांस्टेबल दिनेश कुमार के क्वार्टर से सोना-चांदी चोरी हो गया। महाचोर जाते वक्त दिनेश कुमार की स्कूटी भी ले गया। सवाल उठता है कि जब पुलिस अपनी लाईन के आवासों की सुरक्षा नहीं कर सकती हैं तो फिर आम व्यक्ति के मकानों की सुरक्षा कैसे होगी? आवासीय कॉलोनियों में जब चोरी होती हैं तो सबसे पहले यही आरोप लगता है कि रात्रि में पुलिस गश्त नहीं होती। अरे भाई, पुलिस लाईन में तो 24 घंटे गश्त रहती है फिर भी चोरी हो गई। 10 जून को जब अजमेर के फतहगढ़ किले से एक हजार किलो वजन की ऐतिहासिक तोप चोरी हुई तब भी पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा। जो लोग तोप चोरी के लिए पुलिस को जिम्मेदार मानते हैं, उन्हें अब ये समझ लेना चाहिए कि चोरी तो पुलिस वालों के घरों में भी हो सकती हैं। अजमेर में इन दिनों अपराध की जो वारदातें हो रही है, उसके मद्देनजर हालातों को सख्ती के साथ सुधारना पड़ेगा। शाम के वक्त थानों और चौकियों के बाहर बेरीकेटिंग लगाकर बिना हेलमेट वालों को पकडऩे से काम नहीं चलेगा। पुलिस लाईन में चोरी की वारदात को पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र सिंह चौधरी को गंभीरता के साथ लेना चाहिए। 
एस.पी.मित्तल) (14-06-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

No comments:

Post a Comment