Friday 23 June 2017

#2726
देवनानी के 10 दिवसीय योग शिविरों का उत्साह के साथ समापन। सभी ने की सराहना। 
==========
23 जून को अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के 28 वार्ड में लगे तीस योग शिविरों का उत्साह के साथ समापन हो गया। दस दिवसीय शिविर क्षेत्र के भाजपा विधायक और राजस्थान के स्कूली शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी की पहल पर हुए। कोई तीन हजार से भी ज्यादा लोगों ने प्रतिदिन योगाभ्यास किया। 23 जून को समापन के अवसर पर देवनानी, संभागीय आयुक्त हनुमान सिंह मीणा, आईजी श्रीमती मालिनी अग्रवाल, क्षेत्रीय सांसद सांवरलाल जाट, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष बी.एल.चौधरी, एडीए के अध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा, जिला प्रमुख वंदना नोगिया, एमडीएस यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो.कैलाश सोडानी, सिटी मजिस्ट्रेट अरविंद सेंगवा, किशोर कुमार, हरफूल सिंह यादव, एडीएम किशोर कुमार, पूर्व मंत्री श्रीकिशन सोनगरा, ब्लॉगर एस.पी.मित्तल आदि ने शिविरों में जाकर शिवरार्थियों को प्रमाण पत्र दिए। शिवरार्थियों और अतिथियों का यह मानना रहा कि स्वास्थ की दृष्टि से योग शिविर बेहद लाभकारी रहे हैं। देवनानी ने बताया कि कई स्थानों पर अब ऐसे शिविर नियमित लगेंगे। शिविर के संयोजक मेयर धर्मेन्द्र गहलोत और सहसंयोजक सुभाष काबरा व सोमरत्न आर्य के अनुसार तीस स्थान पर ोग शिविरों में प्रतिदिन कुछ न कुछ खाद्य सामग्री अथवा पेय पदार्थ उपलब्ध करवाया गया। हालांकि यह चुनौतीपूर्ण काम था, लेकिन कार्यकर्ताओं के सहयोग से सभी इंतजाम किए गए। प्रशिक्षित योग शिक्षकों ने योग अभ्यास करवाया तो पुष्कर रोड स्थित मित्तल अस्पताल की ओर से दो बार शिविरार्थियों की नि:शुल्क जांच की गई। अस्पताल के वाइस प्रेसीडेंट श्याम सोमानी ने बताया कि सभी 30 स्थानों पर चिकित्सा कर्मियों को लगा कर जांच का काम करवाया गया। देवनानी ने उम्मीद जताई है कि शिविर में भाग लेने वाले लोग अब योग को अपनी आदत में लेंगे। जीवन में नियमित योग बेहद जरूरी है। 
एस.पी.मित्तल) (23-06-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए

No comments:

Post a Comment