Wednesday 5 July 2017

#2752
तो क्या राजपूत समाज के नेताओं की आपसी लड़ाई में फंस गया आनंदपाल का शव? 12 दिनों से हो रही है शव की दुर्गति। वकील ए.पी. सिंह का सनसनीखेज ऑडियो उजागर। 
=========
राजस्थान के कुख्यात अपराधी आनंदपाल सिंह के शव के अंतिम संस्कार को लेकर 5 जुलाई को वकील ए.पी. सिंह का एक ऑडियो पुलिस को मिला है। इस ऑडियो से प्रतीत होता है कि राजपूत समाज के नेताओं के आपसी झगड़ों की वजह से आनंदपाल के शव का अंतिम संस्कार नहीं हो पा रहा है। कुछ लोग सिर्फ लाश पर राजनीति कर रहे हैं। पिछले 12 दिनों से आनंदपाल के शव की दुर्गति हो रही है। पुलिस को जो ऑडियो मिला है, उसमें वकील ए.पी. सिंह का मोबाइल पर  एकतरफा संवाद बताया जा रहा है। वकील का किसी व्यक्ति को कहना है कि राजस्थान में माहौल गर्म है इसलिए फायदा उठाओ। ऑडियो में यह दावा किया गया है कि आनंदपाल के मुद्दे पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी और पूर्व केन्द्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद से संवाद हो चुका है। इस ऑडियो टेप के उजागर होने के बाद ही समाज के प्रतिनिधि राधेश्याम तंवर ने आरोप लगाया है कि लोकेन्द्र सिंह कालवी और गिरिराज सिंह लोटवाड़ा जैसे नेता राजनीति कर रहे हैं। पुलिस का यह भी मानना है कि आनंदपाल की छोटी बेटी चीनू राजनीति करने वाले नेताओं की कठपुतली बनी हुई है। यही वजह है कि अन्तरिम जमानत को लेकर अदालत में बार-बार स्टैण्ड बदला जा रहा है। अब देखना है कि वकील ए.पी. सिंह का जो ऑडियो सामने आया है, उसके बाद हालात क्या होते हैं? आनंदपाल का शव अभी भी नागौर जिले के सांवरदा गांव में रखा हुआ है। वहीं वकील सिंह ने उन पर लगाए जा रहे आरोपों का खंडन किया है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग राजपूत एकता को तोडऩा चाहते हैं। उन्होंने ऑडियो की सत्यता पर भी सवाल उठाए हैं। 
(एस.पी.मित्तल) (05-07-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

No comments:

Post a Comment