Friday 21 July 2017

#2808
अजमेर में भाजपा के कार्यकर्ता ही कर रहे हैं सरकार के खिलाफ आंदोलन।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय पट्टा कैम्प भी फेल।
===================== 
21 जुलाई को शुरू हुए तीन दिवसीय जयपुर दौरे के दौरान पहले दिन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को यह विश्वास दिलाया गया कि राजस्थान में भाजपा मजबूती के साथ खड़ी है। लेकिन वहीं 21 जुलाई को ही भाजपा के कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों के साथ अजमेर के कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन किया। कलेक्ट्रेट पर हुए प्रदर्शन का नेतृत् व करते हुए श्रीनगर पंचायत समिति के सदस्य और भाजपा के नेता शंकर सिंह रावत ने कहा कि सरकार द्वारा  आबादी क्षेत्र का विस्तार नहीं किए जाने से ग्रामीणों के मकानों के पट्टे नहीं मिल रहे हैं। पट्टे देने के लिए सरकार ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय शिविर लगाए हैं। लेकिन यह शिविर भी फेल हो गए हैं। अजमेर शहर की सीमा से सटे हाथीखेड़ा, सोमलपुर, सराधना, घूघरा, गगवाना आदि गांवों के ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है। सरकार ने कृषि भूमि पर बने मकानों के पट्टे जारी करने के आदेश कर दिए हैं, लेकिन सरकार में बैठे अधिकारी ग्रामीणों को राहत नहीं दे रहे हैं। सरकार ने 300 वर्गगज तक की कृषि भूमि पर बने मकान, गोदाम आदि का नि:शुल्क पट्टा जारी करने का आदेश दिया है। ग्रामीणों की नाराजगी के चलते ग्राम पंचायतों में ताले लगाए जा रहे हंै। यह तब हो रहा है, जब अजमेर जिले में 8 में से 7 भाजपा के विधायक हैं और इन 7 में से 2 स्वतंत्र प्रभारी के मंत्री हैं तथा 2 संसदीय सचिव बन कर मंत्री की सुविधाएं ले रहे हैं। अजमेर के भाजपा सांसद सांवरलाल जाट तो राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष भी हैं, लेकिन फिर भी ग्रामीणों के साथ भाजपा के कार्यकर्ताओं को भी आंदोलन करना पड़ रहा है। 
एस.पी.मित्तल) (21-07-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

No comments:

Post a Comment