Sunday 23 July 2017

#2817
अजमेर के सांसद सांवरलाल जाट की हालत नाजुक। एयर एम्बुलेंस से भी नहीं ले जाया जा सकता एम्स। 
=======================
अजमेर के सांसद और राजस्थान किसान आयोग के अध्यक्ष सांवरलाल जाट की हालत 23 जुलाई को भी नाजुक बनी रही। जाट इस समय जयपुर के एसएमएस अस्पताल में वैंटिलेटर पर हैं। जाट को जयपुर से दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में शिफ्ट करने के लिए एम्स के न्यूरो फिजिशियन डॉ. विनय गोयल को जयपुर बुलाया गया। डॉ. गोयल ने जाट के स्वास्थ्य परीक्षण के बाद कहा कि एयर एम्बुलेंस से भी जाट को जयपुर से दिल्ली नहीं ले जा सकता हैं। डॉ. गोयल का मानना रहा कि जाट के ब्रेन में भारी डेमेज हुआ है। इसलिए 36 घंटे बाद भी बेहोशी नहीं टूटी है। जाट को वैंटिलेटर से उठाना भी जोखिम भरा होगा। डॉ. गोयल की सलाह पर अब एम्स के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. वीके बहल को जयपुर लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए स्टेट प्लेन की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। जाट के परिजन चाहते हैं कि बेहतर ईलाज के लिए उन्हें दिल्ली ले जाया जाए। जाट की नाजुक हालत को देखते हुए भाजपा के बड़े नेताओं का एसएमएस अस्पताल में तांता लगा हुआ है। अजमेर जिले से भी बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता जयपुर पहुंच रहे हैं। हालांकि सरकार जाट के ईलाज में कोई कसर नहीं छोड़ रही है, लेकिन फिर भी जाट के समर्थक और बेहतर ईलाज की मांग कर रहे हैं। मालूम हो कि 22 जुलाई को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की बैठक में ही जाट को दिल का दौरा पड़ा था। 
एस.पी.मित्तल) (23-07-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

No comments:

Post a Comment