Tuesday 8 August 2017

#2878
विवाद के बाद ओपी सैनी को छोडऩी पड़ी अदालत। सैनी की वकीलों एवं साथी न्यायिक अधिकारी से हुई भिडं़त।
======
8 अगस्त को जयपुर स्थित राजस्थान सिविल सेवा अपील प्राधिकरण (रेट) में जोरदार हंगामा हुआ। हालात इतने बिगड़े कि प्राधिकरण के अध्यक्ष आरोपी ओ.पी.सैनी को अदालत छोड़ कर जाना पड़ा। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार एक कर्मचारी का तबादला जैसलमेर कर दिए जाने के प्रकरण में सैनी और न्यायिक अधिकारी दिनेश कुमार गुप्ता सुनवाई कर रहे थे। सुनवाई के दौरान ही सैनी का कहना रहा कि सरकार किसी भी कर्मचारी की नियुक्ति  किसी भी स्थान पर कर सकती है। इस पर पीडि़त पक्षकार के वकील का कहना रहा कि वे सरकार के सेवानियमों के उल्लंघन का मुद्दा रख रहे है। लेकिन जब सैनी अपनी जिद पर अड़े रहे तो प्राधिकरण में उपस्थित अन्य वकीलों ने भी सैनी के व्यवहार पर ऐतराज जताया। वकीलों का कहना रहा कि वे कानून के अनुरूप तर्क प्रस्तुत करते हैं। लेकिन सैनी अक्सर कानून के परे जाकर विवाद करते हैं। वकीलों और सेनी के बीच जब विवाद ज्यादा बढ़ा तो न्यायिक अधिकारी दिनेश कुमार गुप्ता ने सैनी को समझाने का प्रयास किया। लेकिन गुस्साए सैनी ने गुप्ता को शट्अप कह दिया इससे प्राधिकरण का माहौल और गर्म हो गया। हालात इतने बिगड़ गए कि सैनी को अदालत छोड़ कर जाना पड़ा। 
नहीं बने मुख्य सचिव:
असल में आईएएस ओपी सैनी मुख्य सचिव के दावेदार थे। लेकिन सरकार ने उन्हें मुख्य सचिव नहीं बनाया। सरकार ने सैनी को राजस्थान राजस्व मंडल का अध्यक्ष बनाकर मुख्य सचिव की भरपाई करने की कोशिश की। प्रदेश के प्रशासनिक ढांचे में राजस्व मंडल के अध्यक्ष का पद मुख्य सचिव के समकक्ष माना जाता है। लेकिन मुख्य सचिव नहीं बनने से खफा ओपी सैनी राजस्व मंडल में भी वकीलों और मंडल के सदस्यों के साथ तालमेल नहीं बैठा पाए। सैनी के रवैये से अजमेर स्थित राजस्व मंडल के वकीलों ने भी हड़ताल की थी। राजस्व मंडल का कामकाज प्रभावित न हो, इसलिए सरकार ने सैनी को जयपुर स्थित रेट का अध्यक्ष नियुक्त कर दिया। रेट के अध्यक्ष का पद भी मुख्य सचिव के समकक्ष है। लेकिन रेट में भी सैनी सामान्यतौर पर कामकाज नहीं कर पा रहे हैं। सैनी के व्यवहार से रेट से जुड़े वकीलों ने पिछले कई दिनों से नाराजगी थी जो 8 अगस्त को फूट पड़ी। 
एस.पी.मित्तल) (08-08-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

No comments:

Post a Comment