Tuesday 22 August 2017

#2935
अब सीएम वसुंधरा राजे को भरतपुर-धौलपुर के जाट आरक्षण आंदोलन से निपटना होगा। धौलपुर के राजघराने से जुड़ी हंै सीएम।
========
राजस्थान के भरतपुर और धौलपुर जिलों के जाट समुदाय के लोगों को आरक्षण दिलवाने की मांग को लेकर 23 अगस्त से इन दोनों जिलों में एक बड़ा आंदोलन हो रहा है। इस आंदोलन से निपटना मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की व्यक्तिगत चुनौती भी है। श्रीमती राजे धौलपुर राजघराने से जुड़ी हुई है। धौलपुर का राजमहल भी राजे के पास ही है। ऐसे में सरकार नहीं चाहती कि आंदोलन के दौरान हालात बिगड़ें। यही वजह है कि अजमेर के रेलवे पुलिस के एसपी सुनील विश्नोई से लेकर प्रदेशभर के आला अफसरों को भरतपुर में तैनात कर दिया गया है। जिस प्रकार आनंदपाल प्रकरण में राजपूत अफसरों की तैनाती की गई थी, उसी प्रकार जाट अफसरों को भरतपुर भेजा जा रहा है। सरकार आंदोलन  से निपटने में कोई कमी नहीं रखना चाहती है। इसलिए बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की  भी जरूरत बताई गई है।
जाट समुदाय के साथ अन्याय- विश्वेन्दर सिंह
भरतपुर और धौलपुर के जाट समुदाय में धाक रखने वाले कांग्रेस के विधायक विश्वेन्दर सिंह ने कहा कि इन दोनों जिलों के जाट समुदाय के साथ अन्याय हो रहा है। राजस्थान के अन्य जिलों के जाटों को ओबीसी वर्ग में आरक्षण का लाभ मिल रहा है। सरकारों के पूर्व के फैसलों में इन दोनों जिलों के जाटों को राजघराने से जुड़ा हुआ माना गया, इसलिए आरक्षण का लाभ नहीं दिया गया। जबकि आज हकीकत यह कि धौलपुर और भरतपुर के जाटों की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है। उन्होंने कहा कि जब तक जाटों को आरक्षण का लाभ देने की घोषणा नहीं होगी तब तक इन दोनों जिलों में आंदोलन चलता रहेगा। जाट समुदाय का युवा इतने गुस्से में है कि वह आंदोलन के लिए अपना सब कुछ कुर्बान कर सकता है। उन्होंने कहा कि सीएम वसुंधरा राजे जाट समुदाय के युवाओं की पीड़ा को अच्छी तरह समझती हैं। सीएम को हमारे आंदोलन के साथ खड़ा होना चाहिए। यदि सरकार ने अपनी ताकत के बल पर आंदोलन को कुचलने की कोशिश की तो गंभीर परिणाम होंगे।
एस.पी.मित्तल) (22-08-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

No comments:

Post a Comment