Tuesday 5 September 2017

#2990
तो आवासीय पट्टा देने के लिए अवैध वसूली कर रहे हैं सरपंच। अजमेर की नरवर सरपंच और उसके पति को रंगे हाथों पकड़ा।
=========
सरकार ने आम काश्तकार को राहत देने के लिए  500 वर्गगज तक की कृषि भूमि का आवासीय पट्टा देने का अधिकार जो सरपंचों को दिया है। उसमें अब सरपंच काश्तकारों से अवैध वसूली कर रहे हैं। इसका उदाहरण पांच सितम्बर को अजमेर की नरवर ग्राम पंचायत में देखने को मिला। एसीबी की स्पेशल टीम ने नरवर की सरपंच सोनू देवी और उसके पति गोपाल सिंह रावत को जयपुर रोड स्थित पंजीयन विभाग के कार्यालय में ही पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। असल में आवासीय पट्टे की रजिस्ट्री कराने का अधिकार भी सरकार ने सरपंचों को ही दिया है। इसीलिए जब सोनू देवी पंजीयन कार्यालय में पट्टे की रजिस्ट्री कराकर रिश्वत ले रही थी कि तभी एसीबी ने पकड़ लिया। टीम के सीआई पारसमल ने बताया कि सरपंच सोनू देवी और उसके पति गोपाल सिंह ने पट्टे की एवज में पहले ही बीस हजार रुपए की वसूली कर ली थी। इसके बाद दस हजार रुपए और मांगे गए इसमें से पांच हजार रुपए की राशि दे दी गई और यह तय किया कि जब पट्टे की रजिस्ट्री हो जाएंगी तब पंजीयन कार्यालय में शेष पांच हजार रुपए का भुगतान कर दिया जाएगा। यहां यह उल्लेखनीय है कि सरकार की ओर से पट्टे का शुल्क मामूली रखा गया है। लेकिन सरपंचगण हजारों रुपया रिश्वत का वसूल रहे हैं। जो ग्राम पंचायतें शहरी सीमा से लगी हुई हैं, उनके सरपंचों की तो चांदी हो गई है।
एस.पी.मित्तल) (05-09-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

No comments:

Post a Comment