Thursday 14 September 2017

#3023
अजमेर में अग्रसेन जयंती के कार्यक्रम 16 सितम्बर से। इस बार धूमधाम से मनाई जाएगी जयंती।
=========
इस बार अजमेर में अग्रसेन जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। महोत्सव समिति के मुख्य संयोजक अशोक पंसारी, सीताराम गोयल, शंकर बंसल, विष्णु चैधरी, शिवशंकर फतेहपुरिया, शैलेन्द्र अग्रवाल, राजेन्द्र मित्तल, लक्ष्मीनारायण हटूका, विष्णु मंगल विनीत लोहिया और दिनेश परनामी ने 14 सितम्बर को एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि महोत्सव की शुरुआत 16 सितम्बर को प्रातः 7 बजे साइकिल व वाहन रैली से होगी। सामाजिक एकता और सद्भावना के उद्देश्य से निकाली जाने वाली यह रैली सीताराम बाजार से शुरू होकर शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल पर समाप्त होगी। समापन के समय ही प्रातः9 बजे अग्रवाल पाठशाला सभा भवन में मुख्य अतिथि रमेश चंद गर्ग ध्वजा रोहण करेंगे। 
रक्त दान शिविर:
17 सितम्बर को प्रातः 9 बजे से पाठशाला सभा भवन में ही रक्तदान शिविर रखा गया है। इस अवसर पर मरणोंपरांत नेत्रदान करवाने का संकल्प भी करवाया जाएगा। इसी दिन प्रातः 9 बजे कैरम व शतरंज प्रतियोगिता भी रखी गई है। 17 सितम्बर की शाम को अग्रसेन मेला रखा गया है। इस मेले के समारोह के मुख्य अतिथि राधेश्याम गर्ग होंगे।
महिला खेलकूदः
18 सितम्बर को दोपहर दो बजे से महिला खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती रेणू मित्तल और श्रीमती एकता मित्तल होंगी। इसमें केसरगंज स्थित विपुल इंटरप्रइजेज का विशेष सहयोग है। इसी दिन सायं साढ़े सात बजे कल्याणमल ढाणी के मुख्य आतिथ्य में अंताक्षरी का कार्य़क्रम रखा गया है।
महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताः
खाईलैंड मार्केट स्थित एनसीलीरिज के सहयोग से 19 सितम्बर को दोपहर ढाई बजे महिलाओं के लिए सांस्कृतिक प्रतियोगिता रखी गई है। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती प्रभा बंसल और श्रीमती रेखा बंसल होंगी।
ड्राइंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता/कवि सम्मेलनः
बच्चों के लिए 20 सितम्बर को दोपहर तीन बजे ड्राइंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता रखी गई है। इसमें समाज से जुड़े परिवारों के बच्चे ही भाग ले सकेंगे। 20 सितम्बर को ही रात्रि 8 बजे अखिल भारतीय कवि सम्मेलन रखा गया हैं। इसमें देश के ख्याति प्राप्त कवि सम्पत सरल (जयपुर), दिनेश रघुवंशी (फरीदाबाद), सुदीप भोला (जबलपुर), भगवान मकरंद (भरतपुर), डाॅ.रुचि चतुर्वेदी (आगरा), गौरवदुबे (डीग), बुद्धि प्रकाश दाधीच (केकड़ी) भाग लेंगे। कवि सम्मेलन के मुख्य अतिथि अजमेर के कलेक्टर गौरव गोयल होंगे, जबकि अध्यक्षता भगवानदास प्रसन्न कुमार पालड़ीवाला करेंगें।
शोभायात्राः
21 सितम्बर को दोपहर तीन बजे महाराजा अग्रसेन की शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह शोभायात्रा ब्ल्यूकेसल स्थित बद्री प्रसाद गोयल ट्रस्ट धर्मशाला से शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए अग्रसेन नगर पर समाप्त होगी। 
सांस्कृतिक संध्याः
22 सितम्बर को सायं 7ः30 बजे सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया है। इस समारोह के मुख्य अतिथि अजमेर रेंज की आईजी श्रीमती मालिनी अग्रवाल होंगी। जबकि अध्यक्षता सुबोध जैेन मित्तल और श्रीमती मधु जैन मित्तल करेंगी।
सामूहिक प्रसादीः
23 सितम्बर को सायं 6 बजे सामूहिक प्रसादी का आयोजन किया गया है। प्रसादी में समस्त अग्रवाल परिवारों के सदस्य आमंत्रित हैं।
प्रतिभाओं का होगा सम्मानः
महोत्सव के दौरान ही अग्रवाल समाज की प्रतिभाओं का सम्मान भी किया जाएगा। जिन विद्यार्थियों ने 12वीं कक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, खेल के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर भाग लिया है, सीए, सीएस, आईआईटी, आईआईएम, मेडिकल, आईएएस, आरएएस आदि की सेवाओं में सफलता अर्जित की है, ऐसे सभी विद्यार्थी अपने आवश्यक दस्तावेज 17 सितम्बर तक महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल के कार्यालय में जमा करा देवें। महोत्सव के बारे में और अधिक जानकारी मोबाइल नम्बर 9414003159, 9414004757, 9829070050, 9414280962, 9414708821 पर ली जा सकती है। महोत्सव के सभी कार्यक्रम अग्रवाल पाठशाला भवन में होंगे।
एस.पी.मित्तल) (14-09-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

No comments:

Post a Comment