Tuesday 19 September 2017

#3041
सीएम वसुंधरा राजे ने संघ प्रमुख भागवत को दी सरकार की रिपोर्ट। नासाज तबीयत के बारे में ली जानकारी। 
========
19 सितम्बर को जयपुर के भारती भवन में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सर संघ चालक मोहन भागवत से राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे ने मुलाकात की। भागवत तीन दिन के जयपुर प्रवास पर हंै। 19 सितम्बर को प्रवास का अंतिम दिन रहा। फाइल का फोल्डर लेकर पहुंची राजे ने भागवत के सामने अपनी सरकार के काम काज और विभिन्न योजनाओं की रिपोर्ट प्रस्तुत की। संघ के काम काज की दृष्टि से सीएम की मुलाकात एक सामान्य प्रक्रिया है। संघ प्रमुख के प्रवास के समय संबंधित प्रांत के प्रचारक और प्रमुख स्वयं सेवक अपने-अपने संगठन की रिपोर्ट प्रस्तुत करते हैं। चूंकि भाजपा भी संघ परिवार का सदस्य है। इस नाते सीएम राजे ने भी अपनी सरकार की रिपोर्ट दी। भागवत ने सीएम राजे के कथन को भी उसी अंदाज में सुना, जिसमें दूसरे संगठनों के प्रमुखों को सुना। आम तौर पर संघ प्रमुख कोई प्रतिक्रिया नहीं देते हैं, लेकिन सीएम राजे की तबीयत खराब होने के संबंध में भागवत ने सलाह दी कि वे पहले अपने स्वास्थ का ख्याल रखंे। सीएम ने बताया कि वे पिछले तीन दिन से बूंदी जिले के दौरे पर थीं। आसोज की झुलसा देने वाली गर्मी में गांव-ढाणी के दौरे तथा लगातार जनसुनवाई व सरकारी बैठकों की वजह से थकावट कुछ ज्यादा ही हो गई। भागवत और राजे की मुलाकात का माहौल भी अच्छा रहा। इस मुलाकात में जयपुर के रामगंज क्षेत्र में हाल ही में हुई आगजनी और कफ्र्यू की घटना पर विचार हुआ। सीएम ने बताया कि किन परिस्थतियों में हालात बिगड़े और प्रशासन ने किस सूझबूझ से नियंत्रण पाया। 
एस.पी.मित्तल) (19-09-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

No comments:

Post a Comment