Wednesday 27 September 2017

आज तक का आॅपरेशन पद्मावती राजस्थान में राजपूत समाज की एकता को कमजोर करेगा।

#3070
आज तक का आॅपरेशन पद्मावती राजस्थान में राजपूत समाज की एकता को कमजोर करेगा।
========
26 सितम्बर को टीवी न्यूज चैनल आजतक ने आॅपरेशन पद्मावती का जो प्रसारण किया, उससे राजस्थान में राजपूत समाज की एकता प्रभावित होगी। पहले फिल्म पद्मावती का विरोध और फिर आनंदपाल के एनकाउंटर के मामले में राजपूत समाज की एकता देखने को मिली थी। फिल्म पद्मावती के मामले में जहां निर्माता निर्देशक संजय लीला भंसाली को लिखित में समझौता करना पड़ा, वहीं आनंदपाल के मामले में राज्य सरकार भी नरम दिखी। लेकिन राजपूत समाज की इस एकता को आॅपरेशन पद्मावती से धक्का लगेगा। इस आॅपरेशन में करणी सेना के संस्थापक लोकेन्द्र सिंह कालवी और अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के बीच तो दीवार खींची है साथ ही यह भी प्रतीत होता है कि डेढ़ करोड़ के लालच में समाज के सम्मान का सौदा किया गया। हालांकि आज तक के स्टिंग में पैसों का कोई लेनदेन नहीं हुआ, लेकिन करणी सेना के महाराष्ट्र के प्रभारी उम्मेद सिंह ने साफ-साफ कहा कि यदि डेढ़ करोड़ की राशि दे दी जाए तो कोई भी निर्माता किसी भी प्रकार की फिल्म बना सकता है। यह स्टिंग मुगल शासक औरंगजेब के जीवन पर बनने वाली तथाकथित फिल्म को लेकर हुआ था। गंभीर बात यह है कि इस स्टिंग में करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह ने भी संवाद किया और औरंगजेब पर फिल्म बनाने से पहले मुम्बई में उम्मेद सिंह से बात करने को कहा। सुखदेव सिंह ने कहा कि उम्मेद सिंह जो बात करेगा उस पर राजस्थान में करणी सेना सहमत होगी। संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती का भी कोई विरोध न हो, इसके लिए भी दोनों राजपूत नेताओं ने बात की। राजस्थान में राजपूत समाज का गौरवमयी इतिहास रहा है। अपनी आन बान शान के लिए समाज के लोगों ने बड़ी कुर्बानी दी है। चित्तौड़ के महाराणा प्रताप की वीरता इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों में लिखी गई है। ऐसे में यदि समाज का कोई प्रतिनिधि जन भावनाओं के विरुद्ध कोई काम करता है तो इससे समाज की एकता प्रभावित होगी ही। अच्छा हो जिन लोगों के नाम आॅपरेशन पद्मावती में आए हैं वे अपने पक्ष को समाज के समक्ष रखें ताकि एकता बनी रहे।
एस.पी.मित्तल) (26-09-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

No comments:

Post a Comment