Saturday 30 September 2017

भूपेन्द्र यादव ने गुजरात में की विजयादशमीं पर पूजा तो नरेश सालेचा दिल्ली में दलाई लामा से मिले। =========

#3088
भूपेन्द्र यादव ने गुजरात में की विजयादशमीं पर पूजा तो नरेश सालेचा दिल्ली में दलाई लामा से मिले।
=========
अजमेर से जुड़े राज्यसभा के सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव भूपेन्द्र यादव ने 30 सितम्बर को विजयादशमीं पर गुजरात के बोटाद जिला स्थित स्वामी नारायण सम्प्रदाय के कष्ट भंजन हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की। यादव ने इस अवसर पर मंदिर की परंपरागत पौषाक धोती पहनी। मंदिर के प्रतिनिधियों ने यादव को स्वामी नारायण सम्प्रदाय के इतिहास के बारे में जानकारी देते हुए मंदिर के धार्मिक महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति इस मंदिर में पूजा अर्चना करता है, उसकी मनोकामना पूर्ण होती है। मालूम हो कि यादव केन्द्रीय मंत्री अरुण जेटली के साथ गुजरात के चुनाव प्रभारी हैं और इन दिनों गुजरात में ही डेरा जमाए हुए हैं। चुनाव आयोग कभी भी गुजरात में चुनाव की घोषणा कर सकता है। 
सालेचा दम्पत्ति मिले दलाई लामा सेः
अजमेर डीआरएम रहे नरेश सालेचा और उनकी पत्नी निर्मला सालेचा ने 27 सितम्बर को दिल्ली में बोध धर्म गुरु और नोबेल शांति पुरस्कार प्राप्त दलाई  लामा से मुलकात की। सालेचा ने कहा कि दलाई लामा से मुलाकात करना उनके लिए गर्व की बात है। बातचीत में लगा ही नहीं कि वे एक विश्व स्तरीय धर्म गुरु से मिल रहे हैं। इस मुलाकात में दलाई लामा ने सालेचा दम्पत्ति को आशीर्वाद देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मालूम हो कि सालेचा वर्तमान में रेलवे बोर्ड में सदस्य (वित्त) के तौर पर महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। 
एस.पी.मित्तल) (30-09-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

No comments:

Post a Comment