Sunday 5 November 2017

#3229
क्या देश में कम्युनिष्टों के समर्थन से कांग्रेस की सरकार चल रही है। फिल्म पद्मावती के रिलीज को टालने के लिए भाजपा ने चुनाव आयोग से लगाई गुहार।
===========
संजय लीला भंसाली की विवादित फिल्म पद्मावती के रिलीज को टालने के लिए भाजपा ने चुनाव आयोग से गुहार लगाई है। भाजपा का कहना है कि राजपूत समाज के विवाद के कारण इस फिल्म को गुजरात और हिमाचल के चुनाव परिणाम के बाद रिलीज करवाया जाए। भंसाली ने एक दिसम्बर को फिल्म रिलीज करने की घोषणा कर रखी है। भाजपा की गुहार से यह सवाल उठता है कि क्या देश में कम्युनिष्टों के समर्थन से कांग्रेस की सरकार चल रही है? भाजपा जब विपक्ष में होती हैं तो यही आरोप लगाती है कि वामपंथी विचारधारा से भारतीय संस्कृति और इतिहास को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। सब जानते हैं कि इस समय नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र में पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार चल रही है और केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री के पद पर स्मृति ईरानी विराजमान है। सरकार चाहे तो सेंसर बोर्ड के जरिए फिल्म पर रोक लगवा सकती है या फिर रिलीज को भी टाल सकती है। लेकिन इसके बजाए भाजपा ने चुनाव आयोग से गुहार की है। समझ में नहीं आता कि जब भाजपा सत्ता में होती है तो उसके नेताओं को देश की संस्कृति की चिंता क्यों नहीं होती? भाजपा यह तो मानती है कि पद्मावती फिल्म के रिलीज होने से गुजरात और हिमाचल में भी हालात बिगड़ेंगे। लेकिन फिल्म को लेकर खुद कुछ नहीं करना चाहती। अच्छा हो कि सम्पूर्ण समाज की भावनाओं को ख्याल करते हुए पद्मावती फिल्म पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए। यह रोक इसलिए भी जरूरी है कि क्योंकि राजपूत समाज ने धमकी दी है कि जिस सिनेमा घर में यह फिल्म चलेगी, उस सिनेमा घर को आग के हवाले कर दिया जाएगा। राजपूत समाज के लोगों का मानना है कि फिल्म के माध्यम से समाज की छवि को बिगाड़ने का काम किया गया है। अभिव्यक्ति के नाम पर इतिहास के तथ्यों को मरोड़ने का काम किया जा रहा है। इतिहास के अनुसार तो मुगल बादशाह अलाउद्दीन खिलजी की बूरी नजर से बचने के लिए चित्तोड़ की महारानी पद्मावती ने 16 हजार स्त्रियों के साथ अग्नि कुंड में कूद कर जान दे दी थी। लेकिन आज फिल्म के माध्यम से रानी पद्मावती की दूसरी छवि प्रस्तुत की जा रही है। इसी को लेकर सम्पूर्ण राजपूत समाज में नाराजगी है।
एस.पी.मित्तल) (05-11-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

No comments:

Post a Comment