Sunday 19 November 2017

#3292
तो क्या पाकिस्तान हमारा कश्मीर ले सकता है? फारुख अब्दुल्ला को यह भी बताना चाहिए।
====
जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारुख अब्दुल्ला बार-बार राग आलप रहे हैं कि पाक अधिकृत वाले कश्मीर को भारत कभी नहीं ले सकता। फारुख यहां तक कह रहे है ंकि किसी के बाप में भी दम नहीं है जो पाक कब्जे वाले कश्मीर को ले सके। यह माना कि वर्तमान हालातों में पाकिस्तान से कश्मीर को छीना नहीं जा सकता, लेकिन फारुख अब्दुल्ला को इस सवाल का भी जवाब देना चाहिए कि क्या हमारे कश्मीर को पाकिस्तान ले सकता है? सब जानते हैं कि हमारे कश्मीर की दुर्दशा करवाने में फारुख अब्दुल्ला की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। आज कश्मीर घाटी जो हिन्दू विहीन हुई है उसमें भी फारुख अब्दुल्ला और उनके पुत्र उमर अब्दुल्ला की सरकारों का योगदान रहा है। अब्दुल्ला परिवार की सरकारों में ही चार लाख हिन्दुओं को कश्मीर घाटी से पीट पीट कर भगा दिया। आज कश्मीर घाटी पाकिस्तान में प्रशिक्षित आतंकवादियों के कब्जे में हैं। घाटी में सरेआम पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगते हैं। आए दिन हमारे जवान शहीद हो रहे हैं। फारुख अब्दुल्ला जितनी वकालत पाक के कब्जे वाले कश्मीर की कर रहे हैं, उसकी आधी भी यदि हमारे कश्मीर के लिए करें तो कश्मीर की समस्या का समाधान हो सकता है। फारुख अब्दुल्ला को कश्मीर के अलगाववादियों को यह समझना चाहिए कि पाकिस्तान कभी कश्मीर को भारत से छीन नहीं सकता है। इससे उन आतंकियों के हौंसले पस्त होंगे जो पाकिस्तान में बैठ कर कश्मीर को भारत से छीनने की बात करते हैं। जब फारुख अब्दुल्ला कश्मीर के लिए पाकिस्तान की मदद वाला बयान दे सकते हैं तो फिर हमारे कश्मीर के लिए क्यों नहीं? पूर्व केन्द्रीय मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री की हैसियत से फारुख ने भारत सरकार से अनेक सुविधाएं ले रखी हैं इसलिए भी उनका दायित्व बनता है कि वे कश्मीर को भारत का हिस्सा बनाए रखे। आज जितनी सुविधाएं हमारे कश्मीर में कश्मीरियों को मिल रही है उसकी चैथाई सुविधा भी पाक के कब्जे वाले कश्मीर में मुसलमानों को नहीं मिल रही है। आए दिन वहां के कश्मीरी पाकिस्तान की सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे प्रदर्शनकारी पाकिस्तान के सुरक्षा बलों पर जुल्म करने का आरोप भी लगाते हैं।
एस.पी.मित्तल) (19-11-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

No comments:

Post a Comment