Thursday 22 March 2018

भास्कर की मैराथन वाॅक के प्रति अजमेर वासियों में उत्साह।

भास्कर की मैराथन वाॅक के प्रति अजमेर वासियों में उत्साह।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत 25 मार्च को होगी वाॅक।
=====

देश के सबसे बड़े अखबार समूह दैनिक भास्कर की ओर से अजमेर में 25 मार्च को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत मैराथन वाॅक आयोजित की जा रही है। इस वाॅक की सफलता के लिए 22 मार्च को अजमेर के इंडोर स्टेडियम में एक बैठक रखी गई। इस बैठक में विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। भास्कर के अजमेर संस्करण के सम्पादक डाॅ. रमेश अग्रवाल ने बताया कि भाग लेने वाले सभी लोगों को पहले आओ पहले पाओ के सिद्धांत पर टीशर्ट, कैप मूवी का टिकट तथा प्रमाण पत्र दिया जाएगा। यह सभी सामग्री निःशुल्क मिलेगी। वाॅक 25 मार्च को सुबह 6ः30 बजे पटेल मैदान से शुरू होगी और फिर कोई चार किलोमीटर शहरी मार्ग पर चलने के बाद पुनः पटेल मैदान पर ही समाप्त होगी। वाॅक के लिए शहर के कई स्थानों पर रजिस्ट्रेशन भी हो रहे हैं। इस वाॅक को सफल बनाने में श्री सीमेंट, अजमेर डेयरी, नगर निगम, अजमेर विकास प्राधिकरण आदि संस्थाओं का भी सहयोग है। डाॅ. अग्रवाल ने यह स्पष्ट किया कि यह मैराथन कोई प्रतियोगिता नहीं है। शहरवासियों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रति जागरुक करने के लिए मैराथन वाॅक है। इस वाॅक में बच्चे, युवा, बुजुर्ग, दिव्यांग आदि सभी भाग ले सकते हैं। बुजुर्ग नागरिकों और दिव्यांगों के लिए मैराथन वाॅक का मार्ग बेहद सीमित रखा गया है। वाॅक के दौरान कोई भगदड़ न मचे इसके लिए माकूल इंतजाम किए गए हैं। पटेल मैदान के निकट अग्रवाल स्कूल की ओर वाहनों की पार्किग का इंतजाम किया गया है। मैराथन में भाग लेने वालों को आजाद पार्क से प्रवेश दिया जाएगा। भास्कर के यूनिट हैड वर्धमान मेहता ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को लेकर अभियान चलाने पड़े यह दयनीय स्थिति है। जो स्वयं जगत जननी है उसे बचाने का मतलब स्वयं के अस्तित्व को बचाने की कोशिश करना है। अभी समय है समाज चेत जाए। उन्होंने शहरवासियों से मैराथन वाॅक में भाग लेने की अपील की है।

No comments:

Post a Comment