Wednesday 14 March 2018

थानेदार अर्पण च ौधरी के पास करोड़ की सम्पत्ति मिली।

थानेदार अर्पण च ौधरी के पास करोड़ की सम्पत्ति मिली। एसीबी ने अजमेर वाले बंगले पर सुनार, खाती आदि बुलाए।
=====

राजस्थान पुलिस के चर्चित थानेदार और वर्तमान में करौली जिले में तैनात अर्पण च ौधरी के अजमेर के लोहाखान सर्वेश्वर नगर स्थित आलीशान बंगले पर 14 मार्च को दिन भर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अधिकारियों ने जांच पड़ताल की। यह जांच पड़ताल भरतपुर एसीबी कोर्ट द्वारा जारी सर्च वारंट के आधार पर हो रही है। जानकारी के अनुसार अर्पण च ौधरी जब भरतपुर के रूपावास पुलिस स्टेशन पर तैनात थे तब उन पर अनेक आरोप लगे। इन आरोपों के मद्देनजर ही एसीबी ने मामला दर्ज किया। 14 मार्च को एसीबी के जयपुर स्थित मुख्यालय के अधिकारियों और अजमेर स्थित एसीबी के अधिकारियों के संयुक्त दल ने जांच पड़ताल का काम किया। माना जा रहा है कि जांच में करोड़ों रुपए की आय से अधिक सम्पत्ति मिली है। जमीनों के कागजात के साथ-साथ सोने चांदी के जेवरात आदि भी मिले हैं। सोने चांदी के जेवरात को तोलने और अन्य कार्यों के लिए एसीबी को एक सुनार को मौके पर बुलाना पड़ा। असल में अलमारियों में सामान भरा हुआ था, जब चाबी मांगी गई तो अर्पण च ौधरी और उनके परिजन ने नहीं दी। ऐसे में खाती को बुलाकर अलमारियों के ताले तुड़वाए गए। एसीबी की इस कार्यवाही से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। अर्पण च ौधरी का एक भाई भी थानेदार है तथा बहन डीएसपी के पद पर कार्यरत है। 

No comments:

Post a Comment