Friday 23 March 2018

तो राजस्थान में भाजपा वसुंधरा राजे के नेतृत्व में ही लड़ेगी विधानसभा का चुनाव।

तो राजस्थान में भाजपा वसुंधरा राजे के नेतृत्व में ही लड़ेगी विधानसभा का चुनाव। सीएम की सुराज गौरव यात्रा 15 अप्रैल से।
======

राजस्थान में भाजपा आगामी विधानसभा चुनाव भी मौजूदा सीएम वसुंधरा राजे के नेतृत्व में ही लड़ेगी। विगत दिनों लोकसभा उपचुनाव में सभी 17 विधानसभा क्षेत्रों में करारी हार के बाद भी ये फैसला लिया गया है कि वसुंधरा राजे को आगे रख कर ही चुनाव लड़ा जाएगा। यही वजह है कि अब सीएम राजे ने भी अपने नेतृत्व को धार देने के लिए सुराज गौरव यात्रा की तैयारियों को शुरू कर दिया है। माना जा रहा है कि सीएम की यह गौरव यात्रा आगामी 15 अप्रैल को चारभुजा तीर्थस्थल से शुरू होगी। राजे की यह यात्रा सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचेगी। भले ही उपचुनाव में मतदाताओं ने भाजपा को सभी 17 विधानसभा क्षेत्रों में हरा दिया हो, लेकिन सीएम राजे गौरव यात्रा में यह बताएंगी की उनकी सरकार ने कितने अच्छे कार्य किए हैं। मतदाताओं को निराश और हताश होने के बजाए गौरवांवित  होना चाहिए। इस यात्रा में सरकार विरोधी माहौल को भी कम करने के प्रयास होंगे। दो दिन पहले ही मंत्रियों और भाजपा के प्रदेश पदाधिकारियों को जिला स्तर पर भेजा हैं। यहां तक कि प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी को बीकानेर और संगठन महासचिव चन्द्रशेखर को उदयपुर का प्रभारी बनाया गया है। सभी प्रभारी अपने अपने जिलों में जाकर सीएम की गौरव यात्रा की तैयारियां भी कर रहे हैं। इसे सीएम राजे का राजनीतिक कौशल ही कहा जाएगा कि सभी 17 विधानसभा क्षेत्रों में हार के बाद भी राजस्थान में अपनी पकड़ को कमजोर नहीं होने दिया है। सीएम ने इससे पहले भी दो यात्राएं निकाली उनका शुभारंभ भी चारभुजा मंदिर से ही किया था। सीएम धर्म कर्म में बहुत भरोसा रखती हैं। वसुंधरा राजे को लेकर राजनीति में चाहे जितनी अटकले लगाई जा रही हो, लेकिन राजे ने एक बार फिर यह प्रदर्शित किया है कि राजस्थान में भाजपा की राजनीति में उनका कोई विकल्प नहीं।

No comments:

Post a Comment